अजमेर । ऐतिहासिक झील में मंगलवार को एक युवक का शव तैरता हुआ मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला।
मृतक की पहचान उसकी जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर की गई। पुलिस ने शव को जेएलएन अस्पताल की मॉर्च्युरी में सुरक्षित रखवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्रिश्चियन गंज थाना के एएसआई तेजाराम ने बताया कि पुरानी चौपाटी पर घूम रहे एक पर्यटक ने झील में तैरती लाश देखने के बाद थाने पर सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया।
एएसआई तेजाराम के अनुसार, गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालने के बाद मृतक की जेब से एक पर्स मिला, जिसमें आधार कार्ड बरामद हुआ। आधार कार्ड से युवक की पहचान रबड़िया मोहल्ला निवासी उमेश कुमार तंवर (40) पुत्र राजेंद्र कुमार के रूप में हुई। बताया गया कि शव अधिक पुराना नहीं है।
मौके से शव को एम्बुलेंस द्वारा जेएलएन अस्पताल की मॉर्च्युरी भिजवाया गया। पुलिस परिवारजनों से संपर्क कर रही है और यह जांच की जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की या यह कोई हादसा था। मामले की जांच जारी है।
