सभापति के बेटे को धमकाकर मंथली मांगने व लेबर से मारपीट के मामले में 3 गिरफ्तार , कार, बाइक व चाकू बरामद

Update: 2024-05-01 14:11 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति राकेश पाठक के बेटे को फैक्ट्री में घुसकर धमकाते हुये दो लाख रुपये की मंथली की मांग करने, लेबर से अभद्रता कर उनके बिस्तर फूंककर तोडफ़ोड़ करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे वारदात में काम ली कार, बाइक व चाकू बरामद किया है।

सदर थाना पुलिस ने बताया कि कल्कीपुरा निवासी सभापति राकेश पाठक के बेटे मृत्युन्जय पाठक ने सदर थाने में 18 अप्रैल को रिपोर्ट दी कि उनकी सांगानेर रोड़, पालड़ी में मृत्युन्जय एंटरप्राईजेज प्रा.लि. के नाम से फैक्ट्री है। जहां वे, अपने ऑफिस में बैठे थे। इसी दौरान महिला आश्रम के पास मालीखेड़ा निवासी महावीर पुत्र धन्ना माली, समुंद्र पुत्र महावीर माली, राकेश पुत्र महावीर माली व चपरासी कॉलोनी निवासी रामनिवास उर्फ रामू गुर्जर व नौ अन्य व्यक्ति हथियार व लोहे की रॉड लेकर जबरन फैक्ट्री के अन्दर घुस आये। ये आरोपित, परिवादी मृत्युन्जय व उनकी लेबर को डराने-धमकाने लगे। गाली-गलौच, मारपीट व धक्का-मुक्की की ओर कहा कि बहुत कमाई कर रहे हो । यहां पर रहकर कमा खाना है और फैक्ट्री चलानी है तो हमारे को 2 लाख रुपये महीने की बंदी देनी होगी,नहीं तो फैक्ट्री बन्द करनी पड़ेगी । आरोपितों ने यह भी धमकी दी कि तुम्हें जिन्दा नहीं रहने देगें । मृत्युन्जय ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि फैक्ट्री की लेबर जहां रह रही है, वहां जाकर इन लोगों ने लेबर के सारे रूम में तोडफ़ोड़ कर दी। खाने के सामान फेंक दिये । बिस्तरों को आग लगा दी। लेबर के जो पैसे पड़े थे वो भी लेकर चले गये । पुलिस ने मृत्युन्जय की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश व डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई के सुपरविजन में पुलिस टीम ने इस प्रकरण में वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की। पुलिस टीम ने 3 आरोपितों जामुनवाली गली, आरके कॉलोनी कमलेश सुथार 24 पुत्र सत्य नारायण सुथार, समेन्द्र माली पुत्र महावीर माली निवासी महिला आश्रम रोड, मालीखेडा, राकेश माली पुत्र महावीर माली निवासी महिला आश्रमरोड, मालीखेडा को गिरफ्तार कर वारदात में काम ली कार, बाइक व चाकू बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि शेष आरोपितों की तलाश की जा रही है। 

Similar News