राजस्थान बोर्ड 30 मई तक जारी कर सकता है 10वीं बोर्ड रिजल्ट

By :  prem kumar
Update: 2024-05-25 12:56 GMT

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE), अजमेर जल्द ही 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी करने वाला है. नतीजे, प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किए जाएंगे, जहां मैट्रिक के छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत, जेंडर वाइज पास प्रतिशत, जिलेवार छात्रों का पास प्रतिशत, टॉपर छात्रों के नाम आदि की जानकारी दी जाएगी. इसके बाद, राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajasthanboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर 10वीं रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक एक्टिव होगा.  जहां छात्र अपने रोल नंबर की मदद से ऑनलाइन मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. 

ये है संभावित तारीख

राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं क्लास के छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. बोर्ड इस महीने यानी 30 मई तक 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी कर सकता है. बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, जो किसी भी समय हो सकती है.  

Similar News