सुरसुरा गांव में अवैध निर्माण, रोक की मांग को लेकर मंत्री को सौंपा ज्ञापन
अजमेर । अजमेर जिले के रूपनगढ तहसील सुरसुरा गांव में अवैध निर्माण के रोक के बावजूद निर्माण कार्य चालू होने को लेकर आज मंत्री सुरेश रावत को ज्ञापन दिया है।
विष्णु वैष्णव ने बताया कि सुरसुरा गांव में तालाब की पाल पर अवैध दुकानों का निर्माण चालू है। जबकि इन दुकानों को तोडऩे का नोटिस 22 मार्च 22 को दे दिया गया था। लेकिन स्थानीय पटवारी, तहसीलदार से मिलीभगत कर भूमाफियाओं ने दिन रात दुकानों का निर्माण कार्य चालू कर रखा है। जिसे रूकवाने हेतु मंत्री सुरेश रावत को आज ज्ञापन दिया है।
वैष्णव ने बताय कि भू माफिया लोगों के साथ मिलीभागत कर के सरकारी जमीनों को बेचा जा रहा है और इनको कोई भी रोकने वाला नही तहसील प्रशासन आंख बंद करके सो रही है, उनको कानून, कोर्ट, सरकार किसी का डर नही है भू माफिया लोगों से इन्हे मोटी रकम मिली है ये लोग शिकायत तक दर्ज नहीं करते परिवादी को धमकाया जाता है।