भाजपा नेता का शव संदिग्ध हालात में मिला, इलाके में सनसनी
By : राजकुमार माली
Update: 2025-08-12 18:11 GMT

अजमेर। अजमेर जिले के गेगल थाना क्षेत्र के ग्राम बुबानी के पूर्व पंचायत समिति सदस्य और भाजपा नेता गंगाराम रावत का शव मंगलवार को श्रीनगर के ग्राम नौलखा में सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पेशे से भवन निर्माण सामग्री विक्रेता रावत सोमवार को घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क किया तो फोन अज्ञात व्यक्ति ने उठाया और बताया कि रावत अचेत अवस्था में नौलखा ग्राम के समीप सड़क किनारे पड़े हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

