राजस्थान बोर्ड:: 12वी विज्ञान और वाणिज्य के परिणाम 21 मई को आयेगे,
10 के परिणाम इस माह के अंत तक
By : राजकुमार माली
Update: 2024-05-16 02:52 GMT
अजमेर ।राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट 2024 की तारीखों को लेकर जानकारी सामने आई है।। सचिव ने बताया कि हायर सेकेंडरी (विज्ञान एवं वाणिज्य) के परिणाम इस सप्ताह में जारी नहीं होंगे, बल्कि इन दोनों वर्गों के परिणाम अगले सप्ताह के दौरान मंगलावर, 21 मई तक घोषित कर दिए जाएंगे। इसके एक-दो दिनों के बाद हायर सेकेंडरी (कला वर्ग) के परिणाम RBSE 12th Arts Result 2024 Date) घोषित किए जाएंगे। दूसरी तरफ, हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम (RBSE 10th Result 2024 Date) 30 मई 2024 के आस-पास घोषित किए जाएंगे।