पल भर में धरती में समाया सड़क पर चलता ट्रक, धमाके साथ 25 फीट गहरा गड्ढा बना, पाइप लाइन फूटी

By :  vijay
Update: 2025-01-13 15:11 GMT
  • whatsapp icon

जिले के नेशनल हाईवे 248A पर आज एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक डंपर सड़क के नीचे धंस गया, जिससे 25 फीट गहरे और लगभग इतना ही चौड़ा गड्ढा हो गया। हादसा हनुमान सर्कल से 500 मीटर आगे हुआ, जब डस्ट से भरा ट्रक अचानक सड़क में धंस गया। घटना में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की वजह से हुआ। हाईवे का निर्माण ढाई साल पहले 118 करोड़ रुपये की लागत से हुआ था। हादसे के दौरान सीवरेज और पानी की पाइप लाइन भी टूट गई, जिससे और भी नुकसान हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता था, लेकिन सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।


घटना के बाद तुरंत आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और प्रशासन को सूचित किया। प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। गड्ढे के कारण हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। प्रशासन ने हादसे के लिए जिम्मेदार ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

ट्रक चालक सहीराम ने बताया कि वह 18 टन डस्ट लेकर नारायणपुर से अम्बेडकर नगर जा रहा था, जैसे ही उसने सर्विस रोड पर यू टर्न लिया, सड़क अचानक धंस गई और ट्रक का पिछला हिस्सा गड्ढे में समा गया। चालक को हल्की चोटें आईं और लाखों रुपये की डस्ट नाले में बह गई। ट्रक में भी काफी नुकसान हुआ है।

ऑटोमोबाइल डीलर और पूर्व अध्यक्ष रामविलास गोयल ने सड़क की गुणवत्ता पर आरोप लगाया और कहा कि यह सड़क बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि यदि ट्रक की जगह कोई यात्री वाहन या स्कूली बस धंस जाती, तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।

मौके पर पहुंचे SDM प्रतीक जुइकर और तहसीलदार ने बताया कि रेवेन्यू, PWD और पुलिस की टीम ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया और ट्रक को निकालने के लिए JCB और क्रेन मंगवाई गई। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर सड़क धंसने की वजह क्या थी। फिलहाल गड्ढे में जा रही पाइप लाइन को ठीक करने के बाद सावधानी के तौर पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं।

Similar News