अलवर पुलिस को साइबर संग्राम अभियान में बड़ी सफलता, 400 फर्जी सिम कार्ड सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Update: 2025-12-03 06:51 GMT

रामगढ़। अलवर पुलिस ने साइबर संग्राम अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी में इस्तेमाल होने वाली सप्लाई चेन का खुलासा किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 400 मोबाइल सिम कार्ड सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एडिशनल एसपी (IPS) शरण कांबले ने बताया कि साइबर फ्रॉड पर अंकुश लगाने के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में रामगढ़ थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह की टीम को सूचना मिली थी कि साइबर अपराधी अन्य राज्यों से सिम कार्ड मंगवा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने कोरियर कंपनी के जरिए आए संदिग्ध पार्सल की जांच की।

जांच में पाया गया कि पार्सल पर लिखा नाम, पता और मोबाइल नंबर गलत थे। डिलीवरी के समय जब आरोपी जुबेर और जुनैद पार्सल लेने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोककर पार्सल खुलवाया। पार्सल से विभिन्न कंपनियों के 400 सिम कार्ड बरामद हुए, जिन्हें साइबर अपराधियों को सप्लाई किया जाना था।

पुलिस ने आरोपी जुबेर (30), निवासी मिलकपुर तथा जुनैद (26), निवासी अलावड़ा, थाना रामगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 400 सिम कार्ड, 2 मोबाइल फोन और 4 सिम कार्ड अतिरिक्त बरामद किए गए हैं। मामले में पुलिस द्वारा अनुसंधान जारी है।

Tags:    

Similar News