ससुर ने मांगी रोटी, बहू ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग

Update: 2025-06-23 08:41 GMT
ससुर ने मांगी रोटी, बहू ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग
  • whatsapp icon

अलवर । जिले के तिजारा थाना क्षेत्र के राईखेड़ा गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां बीएसएफ के रिटायर्ड हेड कांस्टेबल लाल सिंह जोगी (65) को उनकी बड़ी बहू लक्षिता ने कथित तौर पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। घटना रविवार सुबह उस वक्त हुई जब लाल सिंह ने बहू से खाना मांगा, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इस पर विवाद बढ़ा तो कथित रूप से गाली-गलौज हुई, जिसके बाद बहू ने पेट्रोल डालकर उन्हें आग के हवाले कर दिया।

घटना के दौरान लाल सिंह गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर मौजूद छोटी बहू और भतीजे ने आग बुझाकर उन्हें तिजारा अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अलवर के बर्न वार्ड में रेफर किया गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पीड़ित लाल सिंह का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, पूर्व में भी बहू द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया था। लेकिन, इस बार जानलेवा हमला किया गया है। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराने की बात कही है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर हैरानी है और कई लोग बहू के इस कदम को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

Similar News