बारां में नरेश मीणा समर्थकों और सरपंच तोलाराम समर्थकों में झड़प, पुलिस जांच में जुटी
बारां। सदर थाना क्षेत्र के आकेड़ी गांव में नरेश मीणा और थामली सरपंच तोलाराम मीणा के समर्थकों के बीच भिड़ंत हुई। विवाद उस समय शुरू हुआ जब नरेश मीणा किसी के घर संवेदना जताने पहुंचे और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी गई।
नरेश मीणा ने सोशल मीडिया के माध्यम से थामली सरपंच तोलाराम मीणा पर गाड़ी पर हमला करवाने का आरोप लगाया और पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। घटना की सूचना मिलने पर सैकड़ों समर्थक आकेड़ी गांव पहुंच गए और हंगामा किया।
वहीं, सरपंच तोलाराम मीणा ने आरोप लगाया कि नरेश मीणा के समर्थकों ने उनके मकान और गाड़ी पर हमला किया और आग लगा दी। बारां डीएसपी हरिराम सोनी ने बताया कि आकेड़ी गांव में बैठक के दौरान सरपंच के समर्थकों ने नरेश मीणा की गाड़ी को टक्कर मारी, जिसके बाद नरेश मीणा के समर्थकों ने प्रतिशोध स्वरूप तोलाराम मीणा की गाड़ी में आग लगा दी।
पुलिस ने शुरुआती कार्रवाई में सरपंच तोलाराम मीणा समेत सात-आठ समर्थकों को हिरासत में लिया है। नरेश मीणा के समर्थकों के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।