स्लीपर बस ने सोते हुए दो लोगों को रौंदा, हुई मौत, तीसरा बाल-बाल बचा

Update: 2025-12-23 06:41 GMT

अंता (बारां)। अंता क्षेत्र में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया, जहां सड़क किनारे ट्रॉली के नीचे सो रहे दो व्यक्तियों को एक स्लीपर बस ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पास ही सो रहा तीसरा व्यक्ति बाल-बाल बच गया। घटना अंता के पलायथा क्षेत्र में हुई, जिससे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

बताया जा रहा है कि तीनों व्यक्ति फसल बेचने के बाद अपने गांव लौट रहे थे और रात होने पर ट्रॉली के नीचे आराम करने के लिए रुक गए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार स्लीपर बस वहां पहुंची और ट्रॉली के नीचे सो रहे दो लोगों को कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

मृतकों की पहचान सोरम बैरवा और छोटूलाल बैरवा निवासी कागला बम्बोरी के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर अंता पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अंता अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बस चालक की तलाश की जा रही है और हादसे के कारणों की हर पहलू से जांच की जा रही है। घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और रात्रि में भारी वाहनों की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Tags:    

Similar News