हाईवे पर मेवशी को बचाने के प्रयास में बेकाबू होकर पलटी जीप,4 की मौत,9 घायल

Update: 2024-08-03 03:49 GMT

 Kota , बारा जिले के भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुरिया के निकट नेशनल हाईवे पर जीप के आगे अचानक मवेशी सामने आ गया उसे बचाने के चक्कर में जीप बेकाबु होकर  पलटने से मामा-भांजा समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 9 घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों और शवों को हॉस्पिटल पहुंचाया। हादसे के बाद अस्पताल के बाहर भीड़ जमा हो गई।


जीप में फंसे लोगों की चीख सुनकर आस-पास के लोग मदद के लिए दौड़े। कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया। हादसे में जीप सवार रामपुर निवासी फूलचंद पुत्र तुलसीराम, हरिचरण मेहता, लाखन पुत्र फागू सहरिया, एमपी के बमोरी राजू सहरीया की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में लाखन और फूलचंद रिश्तेदार थे। फूलचंद लाखन का मामा था।

Tags:    

Similar News