महावीर जयंती धूमधाम से मनाई , निकाली शोभायात्रा

By :  vijay
Update: 2025-04-10 11:41 GMT
महावीर जयंती धूमधाम से मनाई , निकाली शोभायात्रा
  • whatsapp icon


भीम 10अप्रैल भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिवस जैन समाज ने परंपरागत तरीके से धूमधाम से मनाया।कस्बे के केसरियानाथ जिनमंदिर,त्रिलोकपति पार्श्वनाथ जिनालय, वासुपूज्य जैन मंदिर आदि में विशेष आंगी रचना,प्रतिमा श्रृंगार व स्नात्र पूजा अर्चना की गई।जैन स्थानक में ज्ञान गच्छिय संदीप मुनि ने प्रभु महावीर के स्यादवाद, अनेकांतवाद, परस्पग्रहो जीवानम सिद्धांतों की विशद व्याख्या करते हुए उनके जीवन पर रोशनी डाली।जैन धर्मावलंबियों ने विविध गतिविधियां आयोजित कर ईष्ट परमात्मा को सच्चे हृदय से प्रार्थना कर विश्व में मंगल की कामना की।कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए गाजे बाजे के साथ श्वेत परिधान व केसरिया बाना धारण कर हाथ में जिन ध्वज लिए जयघोष किया एवं केसरियानाथ मार्ग सदर बाजार तेरापंथ रोड पड़ाव निचला बाजार होते हुए भव्य जुलूस निकाला।श्रद्धालुओं ने गैर नृत्य का आयोजन किया।इस अवसर पर सुरेश प्रकाश मेहता रमेश मुनोत श्यामलाल मेहता महावीर कोठारी विमल दक अरुण देरासरिया नेमीचंद गन्ना पारसमल मुनोत तेजमल कोठारी माणकचन्द देरासरिया गोकुलचंद मुनोत बालचंद गांधी हितेश मेहता महेंद्र कोठारी सिद्धार्थ मांडोत तरुण गन्ना कमलेश देरासरिया कमलेश मुनोत पिंटू सांखला सुनील बाफना सुनील मुणोत आदि मौजूद थे।

Tags:    

Similar News