पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई 1 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Update: 2025-12-12 09:32 GMT

ब्यावर। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर पाली द्वितीय इकाई ने कार्रवाई करते हुए पिपलिया कला पुलिस चौकी (थाना रायपुर, जिला ब्यावर) के चौकी प्रभारी एएसआई भागाराम को 1,00,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी के अनुसार आरोपी ने परिवादी से 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी और 1 लाख 21 हजार रुपये पर सौदा तय किया था। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस गोविंद गुप्ता ने बताया कि एसीबी को शिकायत मिली थी कि परिवादी के पिता के खिलाफ रायपुर थाने में दर्ज प्रकरण में एफआर लगाने की एवज में एएसआई भागाराम रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा है। शिकायत के बाद एसीबी रेंज जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस भूवन भूषण यादव के सुपरविजन में, पाली द्वितीय के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह एवं उनकी टीम ने रिश्वत मांग सत्यापन करवाया। इसके बाद 12 दिसम्बर 2025 को ट्रैप कार्रवाई करते हुए एएसआई भागाराम को 1 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ और आगे की कार्रवाई जारी है। एसीबी इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच करेगी।

Tags:    

Similar News