बिजयनगर (ब्यावर)। बिजयनगर थाना क्षेत्र की दरबार कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब बिजली विभाग के जेईएन दुर्गेश कुमार के किराए के मकान पर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर मकान से करीब 30–40 हजार रुपये की नकदी, 5–6 तोले सोने के आभूषण और अन्य सामान चोरी कर ले गए।
दुर्गेश कुमार ने बताया कि वे पिछले दो दिनों से परिवार सहित बिजयनगर से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही बिजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही क्षेत्र के लोगों से भी पूछताछ की गई।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बिजयनगर क्षेत्र में चोरी और वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। लोगों का आरोप है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है, जिसके चलते आए दिन आपराधिक वारदातें सामने आ रही हैं।
बिजयनगर शहरवासियों ने बढ़ते अपराधों पर चिंता जताते हुए उच्च अधिकारियों से प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है।