सड़क हादसेे में पति-पत्नी की मौत ; पिचक गई कार
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन, इससे पहले ही स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल ले गए।
पुलिस के मुताबिक हादसा आज सुबह बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाईवे पर हुआ। कार और बस की आमने-सामने की भिड़ंत में पति-पत्नी की मौत हो गई। हादसे में दंपती घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण हादसा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक कार सवार अजय अपनी पत्नी और साथी व उसकी पत्नी के साथ कार से बीकानेर आ रहे थे। तभी श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाईवे पर उनकी कार सामने से आ रही बस से टकरा गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार बुरी तरह पिचक गई। वहीं, बस का भी आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
कार सवार सभी हरियाणा के रहने वाले
हादसे में अजय (30) पुत्र करतार सिंह और अजय की पत्नी ऋतु (28) की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, अभिषेक (28) पुत्र सतवीर व उनकी पत्नी नचिता घायल हो गई। कार सवार सभी लोग हरियाणा के रहने वाले है।