बूंदी में भारी बारिश: बह गई पुलिस जवानों से भरी जीप, लोगो ने बचाया

By :  vijay
Update: 2024-08-16 09:19 GMT
बह गई पुलिस जवानों से भरी जीप, लोगो ने बचाया
  • whatsapp icon

 बूंदी   जिले में भारी बारिश का सिलसिला अनवरत जारी है। इस बारिश के कारण जैत सागर झील उफान पर आ गई है, जिसके चलते प्रशासन ने झील के सभी गेट खोल दिए हैं। इस दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब महावीर कॉलोनी में जैत सागर नाले की पुलिया को पार करते समय पुलिसकर्मियों से भरी जीप सैलाब में बह गई।  स्थानीय लोगों ने जैसे ही पुलिस की जीप को बहते हुए देखा, उन्होंने तुरंत बड़ी रस्सियों का उपयोग करके पुलिसकर्मियों को एक-एक करके सुरक्षित बाहर निकाला। लोगों की सूझबूझ और तत्परता के चलते यह बड़ा हादसा टल गया। हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा और एसपी हनुमान प्रसाद मीणा मौके पर पहुंचे, साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी रेस्क्यू के लिए बुलाया गया। एसडीईआरएफ के कमांडो गोपाल सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें जेसीबी की मदद से पानी में डूबी जीप को निकालने का प्रयास किया गया। हालांकि, पानी के तेज बहाव के कारण रेस्क्यू में कई कठिनाइयाँ आईं, लेकिन अंततः जीप को बाहर निकाला जा सका।

देई खेड़ा थाना के पुलिसकर्मी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बूंदी आए थे। वापस लौटते समय उन्होंने शहर का रास्ता छोड़कर कॉलोनी का रास्ता पकड़ा, जहाँ यह हादसा हुआ। पुलिया पर दो से तीन फीट पानी होने के कारण जीप अनियंत्रित हो गई और सैलाब में बह गई। इस हादसे में पुलिसकर्मियों की जान लोगों की सूझबूझ से बच सकी। वर्तमान में कलेक्टर और एसपी ने जैत सागर झील का निरीक्षण किया और पानी के वेग की स्थिति का जायजा लिया। बूंदी में भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे इलाके में जलमग्न की स्थिति बनी हुई है।

Similar News