मुख्यमंत्री ने पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव 2025 का किया आगाज, बताईं एक साल की उपलब्धियां

By :  vijay
Update: 2025-01-09 18:10 GMT

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर पहुंचे और रामलीला मैदान में राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव 2025 का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, जिनमें पेपर लीक की रोकथाम, रोजगार सृजन, जल और बिजली योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने राइजिंग राजस्थान के तहत हुए MOU की मॉनिटरिंग प्रक्रिया का भी जिक्र किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एयरपोर्ट पर फरियादों से मुलाकात की और इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा फलोदी जिले में गैंगरेप की शिकार नाबालिक भी उनसे मिलने के लिए पहुंची और CM को अपनी पीड़ा बताई। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रामलीला मैदान स्थित उत्सव 2025 का आगाज किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोग कहते हैं उनकी सरकार ने एक साल में कोई काम नहीं किया। मैं कहना चाहता हूं कि पूर्व भर्ती सरकार ने तीन साल में जो काम नहीं किया। वह हमारी सरकार ने एक साल में काम कर दिखाया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक साल के अंदर एक भी पेपर लीक नहीं हुआ, जबकि पिछली सरकार में कई पेपर लीक हुए हैं। ये बात विरोधी लोग पचा नहीं पा रहे हैं।

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि 3 साल में पूर्ववर्ती सरकार ने युवाओं को जितने रोजगार नहीं दिए उतने रोजगार हमारी सरकार ने एक साल में दे दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान में जो भी MOU हुए हैं, उसको लेकर के पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारी सरकार में जितने भी MOU हुए हैं उनके तीन चरणों में मॉनिटरिंग की जा रही है। जिसमें एक से लेकर 100 करोड़ तक के mou की मॉनिटरिंग जिला कलेक्टर कर रहे हैं 100 से लेकर 1000 तक की मॉनिटरिंग मुख्य सचिव कर रहे हैं और 1000 करोड़ से अधिक के mou की खुद मुख्यमंत्री स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि mou को धरातल पर उतरेंगे उद्योगों में स्केल के प्राइवेट और सरकारी तौर पर बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।

शिल्पकार, किसान, युवा और महिला दिलाना प्राथमिकता

साथ ही उन्होंने कहा कि जब से सता संभाली है तब से हमने सोचा है कि हमारे राजस्थान और हमारे राज्य के शिल्पकार, किसान, युवा और महिला मजदूर उनको किस तरह से रोजगार मिल सके। इसको बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि एक साल हुआ है, लेकिन एक साल में हमने बिजली पानी से लेकर जरूरी कदम उठाए हैं। राजस्थान को पानी की आवश्यकता है और इस बार बंसी वाले की कृपा से तमाम बांध लबालब है। साथ ही उन्होंने कहा कि चाहे वह ERCP की योजना हो यमुना जल या देवास स्कीम हो चाहे नर्मदा नदी योजना हो इंदिरा गांधी नहर योजना हो उन्होंने जिक्र करते हुए कहा कि हमें पता है कि जोधपुर से वाटर ट्रेन चलती थी, लेकिन जिसंमें दृढ़ इच्छा होती है ईश्वर उसकी जरूर मदद करता है। इसलिए मुझे खुशी है कि हमारी सरकार इस पर काम कर रही है।

हमारी सरकार ने 31 गुना काम किया

उन्होंने कहा कि बिजली को लेकर हमारी सरकार ने 2लाख 24000 करोड रुपए की केंद्र सरकार से एमओयू किया है। जिसमें 2027 के अंदर किसानों को दिन में भी बिजली दे सकेंगी। साथ ही उन्होंने प्रवासियों को लेकर के अभी कहा कि 40000 जगह पर उनके गांव में उनके बहाव को रोकने के लिए और जमीन को पानी से रिचार्ज करने के लिए ट्यूबवेल लगाने का काम प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना चाहते हुए कहा कि पिछली सरकार ने 139 मेगावाट क्षमता के LY जारी किए, जबकि हमारी सरकार ने 31 गुना काम किया है पीएम सूर्यघर योजना के तहत 1000 मेगावाट का भी काम किया है । उन्होंने युवाओं को रोजगार देने को लेकर कहा कि हमने जुलाई में बजट मे वादा किया था कि 5 साल में चार लाख नौकरियां देंगे। अब तक 47000 नियुक्ति पत्र हमारी सरकार दे चुकी है और आने वाले युवा दिवस पर 13000 नियुक्ति पत्र देंगे। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पूर्व 81000 भार्ती को लेकर सरकार विज्ञापन दिया है। उन्होंने युवाओं के स्किल बढ़ाने को लेकर आवाहन किया है इसके अलावा हस्तशिल्प उत्सव के दौरान पाक विस्थापित परिवार के लोगों को पट्टे दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों को पट्टे देने का काम किया है। जिसके पास जमीन नहीं है ऐसे 23000 से अधिक घुमंतु परिवार को लाभान्वित किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मेल में तकरीबन 700 से अधिक हस्त शिल्प आए हैं और अपनी स्टॉल लगाई है स्थानीय उद्यमियों हस्तशिल्पियों और शिल्पकारों को दर्शाता है शिल्पकारों ने अपना उद्योग बढ़ाने के लिए इस उत्सव के माध्यम से नई जानकारी मिल पाएगी मिट्टी कागज कपड़ा लकड़ी धातु पर हमारे कार्य कर्म की सुंदर कला और वैश्विक मंच पर राजस्थान गौरवपूर्ण स्थान दिलाएगा। हमारे कारीगर मेहनत लगन से निश्चित रूप से राजस्थान की पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं।

Similar News