Chittorgarh News सरपंच और सचिव को 70 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) चित्तौड़गढ़ ने सहनवा ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव को 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ठेकेदार को निर्माण कार्यों में हुए भुगतान के बदले सरपंच और सचिव ने पांच-पांच प्रतिशत रिश्वत मांगी थी। एसीबी ने पहले सरपंच को पकड़ा और बाद में फोन पर बात करवाने के बाद सचिव की सहमति होते ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों को एसीबी कार्यालय लाया गया है, जहां दोनों से पूछताछ जारी है।
एसीबी चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रमसिंह ने बताया कि उन्हें एक ठेकदार ने शिकायत दी थी। इसमें उसने बताया कि चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सहनवा में आने वाले बोजुंदा स्कूल में दो भवन और बरामद बनाने के लिए करीब 22 लाख की स्वीकृति हुई थी। इस पर प्रार्थी इस स्कूल में भवन निर्माण कर रहा था। सरकार की और से भुगतान के पेटे ठेकेदार की पहली किश्त 7 लाख 65 हजार रुपए स्वीकृत हुवे थे। इसके भुगतान के बदले सरपंच और सचिव ने रिश्वत की मांग की थी।