आगामी जनगणना–2027 के लिए प्रशासनिक इकाइयों की सूची एवं नक्शों के सत्यापन हेतु एक दिवसीय शिविर आयोजित
चित्तौड़गढ़, । आगामी जनगणना–2027 के सफल आयोजन की तैयारियों के तहत सोमवार को जिले की प्रशासनिक इकाइयों की सूची एवं नक्शों के सत्यापन हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन जिला कलक्टर कार्यालय परिसर स्थित ग्रामीण विकास सभागार में किया गया। शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने की।
बैठक में जिले के समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, आयुक्त नगर परिषद एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आगामी जनगणना–2027 के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जनगणना से प्राप्त आंकड़े शासन की नीतियों एवं योजनाओं के निर्माण में अत्यंत उपयोगी होते हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनगणना जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य को पूर्ण पारदर्शिता, शुद्धता एवं समयबद्धता के साथ सम्पन्न करना सुनिश्चित करें।
जनगणना निदेशालय के सहायक निदेशक विशाल गर्ग ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बताया कि आगामी जनगणना पूर्णतः डिजिटल होगी, जिसमें फील्ड कार्मिक विशेष मोबाइल एप के माध्यम से आंकड़ों का संकलन करेंगे। जनगणना दो चरणों में प्रस्तावित है।
प्रथम चरण मकान सूचीकरण एवं मकान गणना का कार्य अप्रैल से सितंबर 2026 के मध्य एक माह की अवधि में किया जाएगा, जबकि द्वितीय चरण जनसंख्या गणना फरवरी 2027 में सम्पन्न होगा। उन्होंने यह भी बताया कि जनगणना से संबंधित समस्त गतिविधियों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग जनगणना प्रबंधन एवं निगरानी पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।
शिविर के दौरान सहायक निदेशक गर्ग एवं उनकी टीम द्वारा उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों, आयुक्त नगर परिषद एवं अधिशासी अधिकारियों की उपस्थिति में तहसीलवार राजस्व ग्रामों तथा नगर निकायों के वार्डवार विवरण एवं संबंधित नक्शों का सत्यापन किया गया।
बैठक के अंत में उपनिदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं उप जनगणना अधिकारी शबनम खोरवाल ने शिविर में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
