विधायक कृपलानी के आतिथ्य में निजी स्कूल का वार्षिक उत्सव एवं पारितोषिक वितरण सम्पन्न

Update: 2025-12-15 13:30 GMT

निंबाहेड़ा। निजी स्कूल द्वारा वार्षिक उत्सव समारोह एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन सेलिब्रेशन ग्रीन गार्डन में भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व यूडीएच मंत्री चंद कृपलानी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अशोक नवलखा रहे। कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरविंद मूंदड़ा, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, वर्तमान नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्वी मंडल अध्यक्ष अशोक जाट, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, निजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष कमलेश वैष्णव, रमेश प्रजापत, शिक्षाविद सुरेंद्र कुमार जैन, निरंजन पटवारी, नरेश आमेटा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

अतिथियों का स्वागत विद्यालय के डायरेक्टर राजेंद्र शर्मा, प्रिंसिपल मौसम तिवारी, वाइस प्रिंसिपल सुरेंद्र वैष्णव, विवेक सोलंकी एवं उमेश धूत द्वारा उपरना एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। इसके पश्चात स्कूल बैंड के साथ बच्चों ने अतिथियों को समारोह स्थल तक ले जाकर उनका अभिनंदन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण एवं विद्यालय आर्केस्ट्रा द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राजस्थान सरकार के घूमर फेस्टिवल 2025 के अंतर्गत प्रस्तुत किया गया भव्य घूमर नृत्य रहा, जिसमें कक्षा 9 से 12 की 145 छात्राओं ने सहभागिता कर नगर स्तर पर एक रिकॉर्ड स्थापित किया। विभिन्न प्रस्तुतियों में विद्यालय के 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का पारितोषिक वितरण किया गया। कक्षा 10 एवं 12 बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉली बैग प्रदान किए गए, वहीं 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले रौनक बजाज एवं इरफान मंसूरी को 11-11 हजार रुपये के चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि विधायक  चंद कृपलानी ने अपने उद्बोधन में आलोक स्कूल के 25 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने पर डायरेक्टर, प्रिंसिपल एवं समस्त विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आलोक स्कूल ने निंबाहेड़ा नगर में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है, जो विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने विद्यालय द्वारा किए जा रहे नवाचारों एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सराहना करते हुए संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण उमेश मालवीया, नितिन सोनी, सुनील धाकड़, राजेंद्र चुंडावत, सुनील चौधरी, आशीष श्रीवास्तव, गोवर्धन बेरवा, गजेंद्र शर्मा, कल माली, एमके शर्मा, सुनील पटेल, प्रवीण जाट, रमेशचंद्र डांगी, सौरभ शर्मा, विष्णु मीणा, पिंकू रावत, अनीता सोनी, स्वीटी वर्मा, ब्रजकुमार राठौर, इंदिरा चौहान सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Similar News