आरोग्य शिविर के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Update: 2025-12-15 12:30 GMT


निम्बाहेड़ा।राज्य सरकार की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर एक दिवसीय आरोग्य स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत जिला चिकित्सालय परिसर में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी रहे।

कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों द्वारा भाजपा शासन के दो वर्ष के दौरान करवाए गए विकास कार्यों पर आधारित पोस्टर का विमोचन किया गया। इसके पश्चात अतिथियों ने फीता काटकर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। पीएमओ डॉ. राघव सिंह के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय के नर्सिंग स्टाफ द्वारा अतिथियों का उपरणा ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत किया गया।

शिविर में महिलाओं, गर्भवती माताओं, बच्चों एवं आमजन के लिए विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। शिविर में डॉ. दशरथ लाल अंजना, डॉ. प्रशांत पाटीदार, डॉ. अमित गोयल, डॉ. अशोक जिंजवाड़िया, डॉ. महेंद्र कुमार वर्मा एवं शिवराम निगम द्वारा रोगियों का परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया गया।

पीएमओ डॉ. राघव सिंह एवं नर्सिंग अधीक्षक जितेंद्र सिंह सिंहवी के निर्देशन में शिविर की व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संपन्न हुईं। शिविर के दौरान गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, शुगर सहित अन्य आवश्यक परीक्षण किए गए। इस अवसर पर विधायक श्रीचंद कृपलानी द्वारा टीबी मरीजों को निक्षय पोषण किट का वितरण भी किया गया।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के जन्मदिन के अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर में राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराने हेतु 75 इंच की एलईडी स्क्रीन का शुभारंभ विधायक श्रीचंद कृपलानी जी द्वारा उपस्थित अतिथियों की मौजूदगी में किया गया। यह एलईडी आमजन को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पूर्व जिला प्रमुख गब्बर सिंह, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्वी मंडल अध्यक्ष अशोक जाट एवं पश्चिम मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत विशेष रूप से उपस्थित रहे।

शिविर में नर्सिंग ऑफिसर मुकेश खंडेलवाल, मनीष तोलाम्बिया, अकील अहमद, गौरी, मंसूर अहमद, पुरणमल रेगर, सुशील गनावा, कमलेश सेरसिया, भंवर कंडारा, नीलम मेघवाल, अनीता कुमावत, रीना तेली, नयन सेन सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। डीईओ के रूप में शोएब मेव, अरशीन सैय्यद, विश्ना कुंवर, साथ ही पायल टेलर, दुर्गा शंकर एवं गोवर्धन कुमावत ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया।

शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं नागरिकों ने भाग लेकर नि:शुल्क जांच व उपचार का लाभ उठाया तथा इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना की।

मुख्यमंत्री शर्मा के जन्मदिन पर मरीजों को फल वितरण

पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी दीर्घायु की कामना को लेकर भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों में उपचाररत मरीजों एवं उनके परिजनों को फल वितरित किए गए। इस सेवा भावपूर्ण पहल की मरीजों एवं उनके परिजनों द्वारा सराहना की गई।

Similar News