अब कोटा में अचेत मिले कोचिंग टीचर की मौत

Update: 2025-01-09 23:02 GMT

 Kota news शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग टीचर घर में अचेत मिला। पता लगने पर उसे इलाज के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाए। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक विवेक शर्मा (25) तलवंडी सेक्टर 1 में रहता था। विवेक के पिता हरीश शर्मा मंत्री मदन दिलावर के गनमैन है। फिलहाल मौत के कारण सामने नहीं आए है।शुरुआती जानकारी में पुलिस ने फूड पॉइजनिग से मौत होना बताया है।

Similar News