एबीवीपी के स्थापना दिवस पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का स्नेह मिलन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

By :  vijay
Update: 2024-07-10 12:19 GMT

निम्बाहेड़ा। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का स्नेह मिलन समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर एबीवीपी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में आयोजित स्नेह मिलन में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमे गर्व है हमे छात्र जीवन मे छात्र हितों के लिए राष्ट्रवादी सोच के लिए कार्य करने वाले एबीवीपी संगठन में कार्य करने का सौभाग्य मिला। ज्ञान, शील एवं एकता एबीवीपी की विशेषता है। स्नेह मिलन के पश्चात वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर एबीवीपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर महामन्त्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेश कुमावत, अनिल पगारिया, मनोज मालू, मयंक अग्रवाल, योगेश बाहेती, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष गजेंद्र नवलखा, भारत खेरोदिया, राजेश गांधी, प्रेम बाहेती, महिपाल राठौड़, भाजयुमो नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, कुलदीप नाहर, अतुल सेठिया, अतुल सोनी, महिपाल सिंह राणावत, संजय शर्मा, बलवीर सिंह नाहर, निशांत अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Similar News