पूर्व मंत्री राजवी ने की जनसुनवाई

By :  vijay
Update: 2024-07-11 08:14 GMT

चित्तौडगढ  । भाजपा नेता,पूर्व मंत्री और चितौड़गढ़ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी ने सर्किट हाउस में विधानसभा क्षेत्र से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं की सुनवाई करते हुए तुरंत समस्याओं का निदान किया एवम् अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

नगर महामंत्री एवम् वरिष्ठ पार्षद छोटू सिंह शेखावत के अनुसार राजवी के सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री भंवर सिंह राठौड़,पूर्व जिला कोषाध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा, नरेंद्र पोकरना,प्रकाश पूरी,बाल किशन चेचानी,अनंत समदानी,लोकेश त्रिपाठी, गोपाल चौबे ,गोपाल सिंह राजोरा ,चंद्रशेखर सोनी, शुभम सुखवाल, अंबालाल कीर,हरीश गुरनानी, चेतन गोद ,प्रशांत शर्मा, परमजीत वाधवा, शेखर शर्मा ,जितेंद्र शर्मा,राजेश लोट ,किशोर सिंह ,ललित खटीक, पुष्कर राव, भेरूलाल , टीनू वैष्णव,मुकेश गावरी,नंद किशोर लोहार,गायत्री जोशी, गायत्री राव,अजय जोशी, नारू लाल जाट, बसंती सेन , गोपाल भील सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने पगड़ी,माला,उपरना पहना कर स्वागत किया ।

जनसुनवाई के पश्चात राजवी ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।

साथ ही बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की राजस्थान के साथ ही चितौड़गढ़ के लिए विकास का बजट है,

कपासन चौराहा से सेमलपुरा बायपास मेरे घोषणा पत्र में शामिल था मुख्यमंत्री ने इसको बजट में लिया इसके लिए आभारी है और भी घोषणाएं सराहनीय है।

Similar News