बस्सी तहसील कार्यालय में किया पौधारोपण

By :  vijay
Update: 2024-07-11 11:57 GMT



चित्तौड़गढ़  । ' हरित चित्तौड़' अभियान के तहत जिले में पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण बढ़ाने के लिए गुरुवार को जिले के जिले के प्रमुख स्थानों जैसे सरकारी कार्यालय, स्कूल, पार्क, सड़कों के किनारे और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर व्यापक पौधारोपण किया गया। इस अभियान में जिला प्रशासन, वन विभाग, एनजीओ, स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों, राजीविका की महिलाओं के साथ-साथ स्थानीय निवासियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने पौधारोपण कर उनकी देखभाल का संकल्प लिया।

तहसील कार्यालय, बस्सी में तहसीलदार गजराज मीना के नेतृत्व में कार्मिकों ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर आम, करंज, जामुन, नीम, अशोक, शीशम आदि के 40 पौधे लगाए गए। साथ ही, प्रत्येक कार्मिक को पौधे के संरक्षण व संवर्धन की जिम्मेदारी दी गई। इस मौके पर गिरदावर प्यारेलाल, मदन, दौलतराम पटवारी निर्भयराम, मिठूलाल, जया, किशन, देवेंद्र, रौनक, सुशीला, रघुबीरसिंह, शिव, प्रमोद आदि उपस्थित रहे ।

Similar News