दंत जांच शिविर का आयोजन

Update: 2024-08-28 10:39 GMT

दंत जांच शिविर का आयोजन

चित्तौडगढ विक्टर राउण्ड टेबल 361 ने दिनांक 27.08.2024 को दातों की जांच का एक दिवसीय शिविर किया आयोजित।

प्रकाश चन्द्र शर्मा प्रधानाचार्य ने बताया की शास्त्री नगर स्थित मॉडल संदर्भ कक्ष श.मे.न.सि.श.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्तौड़गढ़ में चित्तौडगढ विक्टर राउण्ड टेबल 361 संस्था द्वारा स्वस्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत विद्यार्थियों के लिए दिनांक 27.08.2024 को दांतो के स्वास्थ्य की जांच हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कक्षा 1 से 8 के 90 विद्यार्थियों के दांतो की जांच दंत रोग विशेषज्ञ डॉं. साक्षी पोसवालिया द्वारा की गई।

प्रकाश चन्द्र शर्मा प्रधानाचार्य ने बताया कि शिविर शुभारम्भ मॉं के पूजन के साथ किया गया। डॉ. व अन्य संस्था पदाधिकारियों का शम्भु लाल जाट उप प्रधानाचार्य एवं प्रभारी अर्चना त्रिपाठी द्वारा उपरणा धारण कराकर स्वागत किया गया। शिविर आयोजन एवं सीवीआरटी 361 के अध्यक्ष दीपक पगारिया द्वारा संस्था गतिविधियों की जानकारी साझा की गई।

शिविर में डॉ. साक्षी पोसवालिया द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी के दांतो कि जांच की गई तथा उन्हे एक डेंटल किट भी उपलब्ध कराया गया। जांच पश्चात सभी बालक-बालिकाओं को डॉ. साक्षी द्वारा सामुहिक परामर्श देते हुए बताया गया कि दांतो में रक्त, बदबू, मसोडे में सुजन का आना दंत रोग को बताता है। अतः प्रतिदिन प्रातः भोजन के बाद व शयन से पूर्व दांतों की सफाई की जानी चाहित। इसी के साथ पूर्व अध्यक्ष रौनक जैन द्वारा स्वास्थ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नित्य स्वच्छता की ध्यान देने हेतु प्रेरित किया। शिविर का लाभ विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को भी मिला। कार्यक्रम का संचालन हेमेन्द्र कुमार सोनी संदर्भ व्यक्ति ब्ॅैछ एवं आभार उप प्रधानाचार्य शम्भु लाल जाट द्वारा व्यक्त किया गया। शिविर की सफलता हेतु ऋषभ सिसोदिया, प्रतिक सिसोदिया, वैभव जैन, हर्ष हेडा, सिद्धी जैन, हिमानी सिसोदिया, अक्षिता जैन, सुचिता जैन, सुरभि जैन आदि ने सहयोग दिया। इस अवसर पर अध्यापिका विमला चौधरी, मधुबाला आगाल, प्रतिभा शर्मा, हर्षा जोशी, शबिया कौसर संदर्भ व्यक्ति ब्ॅैछ आदि उपस्थित रहें।

Similar News