विधानसभा स्तरीय स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ

Update: 2024-09-17 12:51 GMT

निम्बाहेड़ा। स्वच्छ भारत दिवस के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सद्भाव स्वच्छता संस्कार की थीम पर प्रदेशभर में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ हुआ। मंगलवार को निम्बाहेड़ा में पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने विधानसभा स्तरीय स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ आदर्श कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में झाडू लगाकर किया।

इस अवसर पर विधायक कृपलानी ने कहा कि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा प्रदेश भर में 2 अक्टूबर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंति स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इसी क्रम में स्वच्छता स्वभाव अभियान के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारम्भ हुआ है।

नगर की आदर्श कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारम्भ अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़, उपखण्ड़ अधिकारी विकास पंचौली, नगर अध्यक्ष नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री एवं जिप सदस्य गब्बर सिंह अहीर, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रत्नेश छाजेड़, उपखण्ड़ अधिकारी विकास पंचौली, विकास अधिकारी विशाल सीपा, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी अभिषेक शर्मा, तहसीलदार गोपाल जीनगर, नगर महामंत्री कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर, भाजयुमो नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, कनेरा मण्डल महामंत्री मोनू मारू, पश्चिमी मण्डल महामंत्री राजेश जैन, लसडावन सरपंच रमेश बोरिवाल, केली सरपंच प्रतिनिधी राधेश्याम टेलर, जलिया सरपंच प्रतिनिधी अम्बालाल मीणा, पंस सदस्य हीरालाल जटिया आदि मौजूद रहे।

Similar News