विद्यार्थियों की सृजनात्मकता प्रशंसनीय - एसडीएम बीनू देवल

Update: 2024-10-08 12:33 GMT

चितौड़गढ़ । राबाउमा विद्यालय शहर के तत्वावधान में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेले का आयोजन किया गया। एक दिवसीय किशोरी मेले में चितौड़गढ़ पंचायत समिति के 120 प्रतिभागियो ने भाषा, सामाजिक परिवेश और विज्ञान-गणित विषय को लेकर अपना कौशल प्रदर्शित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चितौड़गढ़ पंचायत समिति प्रधान देवेंद्र कंवर ने संबोधित करते हुए कहा कि बालिका शिक्षा के सकारात्मक प्रयास सामने दिखने लगे हैं। बालिकाओं का आगे आना भविष्य के प्रति आशान्वित करता है। एक बालिका के पढ़ने से दो घर रोशन होते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही उपखंड अधिकारी बीनू देवल ने विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को बेहतरीन बताते हुए कहा कि रचनात्मकता के ये प्रयास बच्चों में आगे कुछ नया और अलग करने का जुनून पैदा करेगा। श्रीमती देवल ने प्रत्येक मॉडल का बारीकी से अवलोकन कर प्रतिभागियों से लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहने की बात कही। सीबीईओ शंभूलाल सोमाणी ने आयोजन की तारीफ करते हुए बच्चों की मेहनत को प्रशंसनीय बताया।

ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता 3 विषयों को लेकर प्रारंभिक एवं माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए अलग अलग आयोजित की गई। प्रथम जोन हिंदी अंग्रेजी, द्वितीय जोन गणित विज्ञान और तृतीय जोन सामाजिक विज्ञान एवं पर्यावरण में विभक्त किया गया। तीनों जोन में 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजक विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रज्ञा जैन ने स्वागत उद्बोधन देते हुए अतिथियों का स्वागत किया। आभार प्रदर्शन चंद्रकांत राठौड़ ने किया एवं संचालन पूर्णिमा मेहता द्वारा किया गया। अतिथियों द्वारा ब्लॉक स्तरीय मेले की प्रभारी भंवर कंवर तंवर, सुषमा पुरोहित एवं संचालन के लिए पूर्णिमा मेहता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएमसी सदस्य ओम प्रकाश बजाज,कांतिलाल जैन, युसीईओ लक्ष्मी माली सहित स्थानीय विद्यालय के महिपाल चौधरी, कमलेश दायमा, सीमा दशोरा, लीला दशोरा, गोपाल व्यास, गोपेश कोदली, रेखा तिवारी, चांदनी कोहली, सुषमा पुरोहित, मधु मंत्री आशा तेली, लोकेश वासवानी, ऊषा भंडारी, अर्जुन सिंह शक्तावत, सरोज टेलर, आशा आचार्य, झूला लोढा, जगन्नाथ सिंह,दीपराज शर्मा, जगदीश तेली, रमेश सुमन योगी, अनीता धाकड़, उपस्थित रहे।

माध्यमिक वर्ग विजेता

माध्यमिक वर्ग में हिंदी अंग्रेजी जोन में प्रथम पूनम गवारिया रोलाहेडा, द्वितीय अंजलि जाट, खुशी जाट ओडूंद,तृतीय आयशा बानू ओछडी रही। द्वितीय जोन में गणित-विज्ञान में प्रथम निरंजना डांगी देवरी, द्वितीय चित्रकला गाडरी सतपुड़ा, तृतीय माहेनूर महात्मा गांधी प्रेम नगर रही। तृतीय जोन सामाजिक विज्ञान एवं पर्यावरण में प्रथम कुसुम खटीक नारेला, द्वितीय हर्षिता गुर्जर महात्मा गांधी स्टेशन,तृतीय नर्षदा पुर्बिया तुम्बडिया रही।

प्राथमिक वर्ग विजेता

प्रारंभिक वर्ग के प्रथम जोन में प्रथम पंखुड़ी वैष्णव अमराणा, द्वितीय प्रतिज्ञा राणावत ठुकरावा (देवरी), तृतीय राधा डांगी बड़ का अमराणा रही। द्वितीय जोन गणित-विज्ञान में प्रथम आरती शर्मा सेमलिया, द्वितीय कोमल भोई भोई खेड़ा, तृतीय श्रुति मोड सेगवा रही। तृतीय जोन सामाजिक विज्ञान पर्यावरण में प्रथम हर्षिता सुथार कश्मोर, द्वितीय पूनम वैष्णव सामरी, तृतीय हीरा सावद महात्मा गांधी स्टेशन रही।

Similar News