मुकेश मेनारिया के वतन वापसी की मांग तेज

Update: 2024-10-14 11:09 GMT

 चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी) । जिले के रहने वाले मुकेश मेनारिया को वतन वापसी की मांग को लेकर विप्र फाउंडेशन तथा सर्व ब्राह्मण समाज ने कलेक्टरी पर प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री के नाम ज्ञापन सोपा। उन्होंने मुकेश मेनारियों को वतन वापसी कराने की मांग की । उनका कहना है कि मुकेश मेनारिया पिछले 7 वर्षों से स्वीटजरलैंड में पंकज ओसवाल के पास खाना बनाने का काम करता था 3 महीने पहले परिवार जनों से बात हुई थी तथा तीन महीना से संपर्क नहीं हो पा रहा । उन्होंने कहा कि मुकेश मेनारिया को युगांडा के किसी फैक्ट्री में या तंजानिया जेल में बंद कर रखा है । उसके साथ धोखाधड़ी हुई है जिसका खुलासा होना चाहिए तथा मुकेश मेनारिया को वतन वापसी के लिए देश की सरकार को आगे आना चाहिए । इस मांग को लेकर उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री के नाम ज्ञापन सोपा तथा मुकेश मेनारिया को पुन: वतन वापसी की मांग की। परिवार परेशान हो रहा है तथा बुजुर्ग माता-पिता दुखी है।

Similar News