फुटबॉल का खेल निम्बाहेड़ा की संस्कृति से जुड़ा हुआ है- विधायक कृपलानी

By :  vijay
Update: 2024-10-15 13:34 GMT

निम्बाहेड़ा। डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय निम्बाहेड़ा की मेजबानी में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का स्थानीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी खेल मैदान निंबाहेड़ा में पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक  चंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में उद्घाटन हुआ।

प्राचार्य डॉ. आशुतोष व्यास ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, नगर भाजपा अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, महाविद्यालय विकास समिति सदस्य शैलेश अहीर, कपिल चौधरी एवं पार्षद जगदीश माली मंचासीन रहे।

उद्घाटन समारोह के आरम्भ में मां सरस्वती देवी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया, ततपश्चात महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों का उपरना ओढाकर एवं मेवाड़ी परम्परा के अनुसार पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन देते हुए प्राचार्य व्यास ने कहा कि निंबाहेड़ा महाविद्यालय की मेजबानी में पहली बार आयोजित हो रही अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट में छात्र एवं छात्राओं की टीमों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा रहा है।

इस दौरान विधायक कृपलानी सहित अतिथियों ने फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, फुटबॉल के किक लगाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

समारोह के मुख्य अतिथि एवं विधायक कृपलानी ने अपने संबोधन में इस प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि फुटबॉल का खेल निम्बाहेड़ा की संस्कृति से जुड़ा हुआ है, यहां के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से निकले वाले खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़े। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी ऑब्जर्वर डॉ. अरुण चौधरी तथा यूनिवर्सिटी चयनकर्ता अभिमन्यु दीवान एवं खान सर उपस्थित रहे। खेल प्रभारी डॉ. श्रीराम शर्मा ने बताया कि चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में छात्रा वर्ग में 6 महाविद्यालय तथा छात्र वर्ग में 12 महाविद्यालय स्तरीय टीमें भाग लेगी। छात्रा वर्ग में उद्घाटन मैच राजकीय महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ तथा राजकीय महाविद्यालय रावतभाटा के बीच खेला गया और इस मैच में रावतभाटा 1-0 से विजय रहा। द्वितीय मैच राजकीय महाविद्यालय निंबाहेड़ा तथा राजकीय महाविद्यालय नाथद्वारा के बीच में खेला गया, जिसमें राजकीय महाविद्यालय निंबाहेडा 1-0 से विजय रहा।

प्रथम सेमीफाइनल मैच राजकीय महाविद्यालय रावतभाटा एवं आर्ट्स कॉलेज उदयपुर के मध्य खेला गया, जिसमें आर्ट्स कॉलेज उदयपुर 5-0 से विजय रहा। द्वितीय सेमीफाइनल राजकीय महाविद्यालय निंबाहेड़ा एवं महावीर गुरु अंबेश कॉलेज फतहनगर के मध्य हुआ, जिसमें राजकीय महाविद्यालय निम्बाहेड़ा 3-0 से विजय रहा। बुधवार को छात्रा वर्ग का फाइनल मैच निंबाहेड़ा एवं आर्ट्स कॉलेज उदयपुर के मध्य खेला जाएगा।

मैच में निर्णायक की भूमिका शारीरिक शिक्षक जगदीश समदानी, खुर्शीद, सोहनलाल मेघवाल, राधेश्याम तेली, मोहित दीवान ने निभाई।

मंच का संचालन डॉ. नीलम सेठी एवं राकेश कुमार खटीक ने किया। राजकीय महाविद्यालय निंबाहेड़ा की टीम को नदीम अंजुम ने स्पॉन्सर किया। अंत में खेल प्रभारी श्रीराम शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ भगवान साहू, श्रीमती सीमा विजय, डॉ. शिल्पा नागोरी, उदयराम अहीर, डॉ. नवेद मोहम्मद, अनिल कुमार शर्मा, डॉ सचिन कुमार सत्तावन, दुष्यंत डीडवानिया, हरफूल मीणा, पुष्कर धनगर, रुस्तम जाणी एवं प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।

Similar News