एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-10-16 12:15 GMT

 छोटी सादड़ी | छोटीसादड़ी में यहां स्थित स्थानीय हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ दीपक मंडेला ने जानकारी देते हुए बताया कि करुणा इंटरनेशनल केंद्र के तत्वावधान में एक दिवसीय दिव्या गुरु आशुतोष  महाराज की कृपा से दिशा प्रकल्प के अंतर्गत Re-think कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन,पुष्पांजली एवम गायत्री मंत्रो से हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साध्वी  चिन्नामया भारती , विशिष्ट अतिथि साध्वी   प्रियकरा,माता  भावना ,शैलेंद्र चौबीसा कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रथम मेहता,कार्यक्रम अध्यक्षता डॉ जगन्नाथ सोलंकी ने की।

मुख्य अतिथि चिन्मया भारती ने  कहा कि सद्गुरु ही विकारों को दूर कर जीवन में सद मार्ग पर चलना सीखाते हैं।

अध्यक्षशीय उद्बोधन डॉ सोलंकी ने कहा गुरु के आदर्शों की पालन करना ही विद्यार्थियों का परम कर्त्तव्य होना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि प्रियकरा ने कहा कि व्यक्ति को हमेशा नशे की लत से दूर रहना चाहिए। नशा हमेशा नकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है जिससे व्यक्ति का विनाश होता है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य राहुल जोशी,अजय कुमार यादव,मनीष बैरागी, संगीता अग्रवाल,भगवान लाल कामड,मनीष बैरागी,गोविंद रजक,सपना बेस, नसरीन आरा,चौथमल एवम् नितेश आदि उपस्थित थे।

Similar News