प्रभु सांवलिया सेठ की प्रति प्रतिमा ले जाना निषेध
चित्तौड़गढ़ । भगवान श्री सांवलिया सेठ मंदिर, मण्डफिया की व्यवस्थाओं में सुधार एवं वर्तमान में सोशल मीडिया पर प्रचारित विभिन्न भ्रामक गतिविधियों एवं पुजारियों द्वारा सामाजिक, धार्मिक एवं व्यावसायिक कार्यक्रमों में भगवान श्री सांवलिया सेठ की प्रति प्रतिमा को ले जाने पर रोकथाम हेतु एक बैठक श्री साँवलियाजी मंदिर मण्डल, अध्यक्ष भैरूलाल गूर्जर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम ने बताया कि पुजारियों द्वारा यात्रियों से सहज व्यवहार रखने के साथ ही विभिन्न निजी सामाजिक, धार्मिक एवं व्यावसायिक कार्यक्रमों में भगवान श्री सांवलिया सेठ की प्रति प्रतिमा को ले जाने को निषेध करते हुए पुजारियों से मंदिर प्रशासन को आवश्यक सहयोग हेतु निवेदन किया गया। अन्यथा ऐसी जानकारी प्राप्त होने पर भविष्य में आवश्यक कार्यवाही करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
साथ ही, पुजारियों को भगवान श्री सांवलिया सेठ की छवि में किसी भी प्रकार का श्रृंगार द्वारा परिवर्तन नहीं करने की हिदायत दी गई। भगवान की पोशाक मंदिर मण्डल द्वारा प्रतिदिन उपलब्ध करवाई जाएगी तथा मंदिर पुजारी द्वारा किसी भी यात्री से अपने स्तर पर पोशाक प्राप्त कर धारण नहीं करवाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सदस्य श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल श्री लाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, अशोक शर्मा, शंभू सुथार, संजय मंडोवरा एवं प्रमुख पुजारी द्वारका दास, अन्य पुजारी, शिवशंकर पारीक, प्रशासनिक अधिकारी-प्रथम, नंदकिशोर टेलर, प्रशासनिक अधिकारी-द्वितीय, भैरू गिरी गोस्वामी, सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा, प्रभारी, मंदिर व्यवस्था एवं मंदिर मंडल के अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।