10 दिवसीय एक्यूप्रेशर सुजोक शिविर का जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया निरीक्षण
निम्बाहेड़ा। जैन दिवाकर जन्म जयंती के अवसर पर स्थानीय आदर्श कॉलोनी स्थित श्री जैन दिवाकर भवन में 2 नवम्बर से आयोजित किए जा रहे 10 दिवसीय एक्यूप्रेशर सुजोक शिविर के 6 वें दिन निम्बाहेड़ा जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने निरीक्षण कर शिविर में दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली।
जैन दिवाकर बहुमण्डल की पूर्व अध्यक्षा सीमा ढेलावत ने बताया कि एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉ. गुलाब राम के द्वारा श्री जैन दिवाकर भवन में दी जा रही एक्यूप्रेशर चिकित्सकीय सेवाओं के बारे में जानकारी लेने के दौरान जिला चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र कुमार, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.मुकेश शर्मा एवं सर्जन डॉ. हरिओम तुर्किया ने श्री जैन दिवाकर भवन में चातुर्मासार्थ विराजित जैन सिद्धान्तचार्य महासाध्वी प्रतिभा श्री जी म.सा., साध्वी प्रेक्षा श्री जी म.सा. एवं साध्वी प्रेरणा श्री जी म.सा. के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष विजय मारू ने अतिथियों का उपरना ओढाकर स्वागत किया, वहीं अतिथि चिकित्सकों ने एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. गुलाब राम का अपनी विशिष्ट सेवाओं के लिए उपरना ओढाकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान सरोज ढेलावत, ज्योत्सना विरवाल, रेखा पारख एवं कोतवाली थाना के एएसआई सूरज कुमार भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर श्री जैन दिवाकर बहु मण्डल की अध्यक्ष संगीता लुनावत, मंत्री अंतिम चौपड़ा, कोषाध्यक्ष प्रतिभा सिंघवी, ब्रह्मी ग्रुप की प्रेरणा बोहरा, कांता बोहरा, अनुज्ञा सिंघवी, शीतल सिंघवी, सीमा ढेलावत आदि मौजूद रही। इसके साथ ही शिविर के दौरान समय समय पर युवक परिषद के अध्यक्ष अर्पित सिंघवी की टीम द्वारा सेवाएं दी जा रही है।
इससे पूर्व बुधवार को सुंदरी ग्रुप द्वारा पूर्व पार्षद रेखारानी तिवारी एवं आरएसएस की महिला विंग की संयोजिका प्रियंका बोहरा एवं उनकी टीम ने भी शिविर का निरीक्षण किया।