राज्य प्रेस आयोेग के गठन की मांग..सरकार को भेजा ज्ञापन
भीलवाडा- प्रदेश में पत्रकारों, समाचार पत्र के संपादको एवम् मीडिया क्षेत्र से जुडे लोगो के हितो को सुरक्षित करने सहित उनके अधिकारो को लेकर राज्य सरकार से प्रेस आयोग के गठन की द मूवमेन्ट ऑफ इंडिया फाउन्डेशन ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की है।
द मूवमेन्ट ऑफ इंडिया फाउन्डेशन के अध्यक्ष दयाराम दिव्य ने राज्य सरकार से पत्रकारों के हितो एवम् सुरक्षा को लेकर वर्षो से लम्बित मांग को पूरा करने का आग्रह करते हुए भेजे ज्ञापन में मांग की है कि भीलवाडा सहित प्रदेश में प्रत्येक जिला मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में पत्रकार अपनी जान को हथेली पर रखकर भ्रष्टाचार, अराजकता एवम् जनहितो के मुद्वे उठाकर लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ को मजबूत कर रहे है। आज पत्रकारो के आवास, विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं से सरकार ने वंचित कर रखा है जबकि वर्षो से वरिष्ठ पत्रकार हितो को लेकर सरकार व शासन से अपनी मांग करते रहे है। प्रदेश में साप्ताहिक, पाक्षिक समाचार पत्र के संपादको एवं दैनिक समाचार पत्रो में श्रमजीवी पत्रकारो कि भूमिका में रात दिन कार्य कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं संवेधानिक अधिकारो को लेकर भ्रष्टाचार , माफिया राज, एवम् मिलावट खोरो के खिलाफ कलम चलाकर जान हथेली पर रखकर कार्य कर रहे है। प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रिोनिक्स मीडिया में पिछले कुछ सालो से कुछ गलत व्यक्तियो की घुसपैठ के कारण मीडिया क्षैत्र की छवि धूमिल हुई है। प्रदेश में कई पत्रकार संगठन पत्रकारो के अधिकार को लेकर संघर्ष कर रहे है।
दिव्य ने ज्ञापन में राज्य प्रेस आयोग के गठन को लेकर सुझाव दिया गया कि प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों एवं छोटे साप्ताहिक, पाक्षिक एवं दैनिक समाचार पत्रो को सहयोग करने, कार्यरत पत्रकारो के आवास, सुरक्षा एवं भविष्य को लेकर सरकार से व्यापक स्तर पर कार्य करने का आग्रह करते हुए मांग की है कि विगत 10-15 वर्षो से पत्रकार -पत्रकारिता एवं इससे जुडे लोगो के बीच में अधिकारो एवं सुरक्षा को लेकर गिरावट आई है जिससे प्रदेश का ग्रामीण अंचल से लेकर शहरी क्षैत्र का मीडिया कर्मी असुरक्षा महसूस कर रहा है वहीं प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस में भी पत्रकारो के प्रति छवि धूमिल हुई है।
ज्ञापन में सरकार से आग्रह किया गया कि पत्रकारो के विभिन्न मामलो में स्थिलता बरतकर उनके वास्तविक अधिकारो को दिलाने का सरकार कार्य करें।