नशा मुक्ति अभियान के तहत दीवार लेखन कार्यक्रम का सफल आयोजन
चित्तौड़गढ़ । नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में मदर टेरेसा मंडल, डूंगला द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत "मेरा युवा भारत" के अंतर्गत नशीली पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ मिशन विभिन्न ग्राम पंचायतों में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
इस अभियान के तहत डूंगला, गरवला, बिलोदा, शनि महाराज एवं अन्य ग्राम पंचायतों में दीवार लेखन के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाई गई। दीवारों पर प्रभावशाली नारों और संदेशों के माध्यम से स्थानीय लोगों को नशे से दूर रहने और एक स्वस्थ जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।इस अभियान का उद्देश्य युवाओं और समुदाय को नशे के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसानों के प्रति जागरूक करना है। अभियान में स्थानीय युवाओं, ग्रामवासियों और स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मदर टेरेसा महिला मंडल अध्यक्षा श्वेता सामर ने कहा, "यह अभियान युवाओं को जागरूक करने का एक सशक्त माध्यम है। हमारी कोशिश है कि इस पहल के जरिए समाज को नशा मुक्त और स्वस्थ बनाया जाए।" कार्यक्रम की सफलता में मदर टेरेसा मंडल के सभी सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा। इस दौरान वार्ड पञ्च, भागवंती तेली व ग्रामवासी उपस्थित रहे