मीरा मेवाड़ खालसा पत्रिका का विमोचन

By :  vijay
Update: 2024-11-24 16:32 GMT



मुंगाना चित्तौड़गढ़ : श्री सांवलिया धाम आश्रम मुंगाना के संस्थापक श्री श्री 1008 मेवाड़ महामंडलेश्वर चेतन दास जी महाराज के पावन सानिध्य में 25 वर्षों से सतत संचालित मीरा मेवाड़ खालसा में अन्य क्षेत्र ,संत सेवा, अतिथि सेवा, सत्संग ,कथा कीर्तन का आयोजन रहता है 12 जनवरी 2025 से 3 फरवरी 2025 तक गंगा जमुना सरस्वती के त्रिवेणी संगम प्रयागराज उत्तर प्रदेश में महाकुंभ का दिव्य आयोजन रहेगा आज दिनांक 22 नवंबर 2024 को मुंगाना धाम में महाकुंभ पत्रिका का पूज्य गुरुदेव भगवान श्री चेतन दास महाराज के एवं आसपास गांव के प्रबुद्ध जनों व पूर्व मुनीम श्री रामकृष्ण मेलाना व वर्तमान मुनीम शिवनारायण शर्मा ,रामेश्वर शर्मा ,हिमांशु पांडे , पुजारी रामपाल महाराज ,कमलेश पंडित ,परशुराम भागवत सेवा समिति के अध्यक्ष एवं संरक्षण हरिओम मोड, डॉ योगेश व्यास, अशोक तिवारी भागवत आचार्य पंडित जनार्दन मोड आदि प्रबुद्ध जन की उपस्थिति में पोस्ट व पत्रिका का विमोचन किया गया यह जानकारी आश्रम उत्तराधिकारी संत श्री अनुज दास महाराज ने दी 

Similar News