पी एम मोदी की सभा को लेकर चित्तौड़गढ़ भाजपा की बैठक रविवार को
चित्तौड़गढ़ । प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने एवं ईआरसीपी परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम में 17 दिसंबर को जयपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों को लेकर आज रविवार को प्रातः 11 बजे अंहिसा नगर ओछड़ी स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष मिठ्ठू लाल जाट की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कार्यकर्ताओं के जयपुर जाने को लेकर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम को लेकर पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष एवं राजसंमद सह प्रभारी हर्षवर्धन सिंह को संयोजक मनोनीत किया गया है। बैठक में सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, जिला पदाधिकारी, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं मंडल महामंत्री उपस्थित होंगे।