सुशासन सप्ताह अंतर्गत शिविर में गर्भवती महिलाओं की डीबीटी एवं बच्चों के बने आधार कार्ड

Update: 2024-12-26 11:09 GMT

चित्तौड़गढ़। सुशासन सप्ताह अन्तर्गत ब्लॉक स्तर पर विशेश शिविर का आयोजन किया गया। केम्प के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग के लाभार्थी गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना का बैंक खाते में डीबीटी एक्टिव न होने की स्थिति में प्रथम संतान एवं द्वितीय संतान होने पर लाभ नही दिलवाया जा सका। इस कैंप में संबंधित लाभार्थियों को सूचित कर कैम्प में बुलाया जा कर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से डाकघर में खाते खुलवाए गए, जिससे समस्या का तुरन्त समाधान कर लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिलवाया गया। साथ ही 0 से 5 वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड भी केम्प में बनवाये गए।

पंचायत समिति भूपालसागर में आयोजित शिविर में सामुदायिक गतिविधियों (अन्नप्राशन,गोद भराई) का आयोजन कर विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने बच्चों को आहार खिला कर उनका अन्नप्राशन किया। प्रधान हेमेन्द्र राणावत, उपखण्ड अधिकारी पूनित गेलडा सहित विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

चित्तौडगढ़ पंचायत समिति में आयांजित शिविर में विभागीय योजना के अन्तर्गत सामुदायिक गतिविधियों (अन्नप्राशन,गोदभराइ)र् का आयोजन किया गया। प्रधान देवेन्द्र कंवर, उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल द्वारा बच्चों का अन्न प्राशन करवाया गया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी रूची भुकल, मनीश मेघवाल, समस्त महिला पर्यवेक्षक एवं ब्लॉक समन्वयक उपस्थित रहे।

Similar News