बबलू गुर्जर गौ सेना का चित्तौड़गढ़ तहसील संयोजक नियुक्त

By :  vijay
Update: 2024-12-26 12:22 GMT

चित्तौडगढ गौसेना की चित्तौड़गढ़ तहसील स्तरीय बैठक ग्राम नगरी में गौ सेना के जिला प्रमुख गोपाल माली बोरदा के नेतृत्व में और बबलू गुर्जर , गुर्जर खेड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में गुर्जर खेड़ा ,आंवल हेड़ा, धोरडिया और नगरी के कई गौ सेवक उपस्थित रहे । इस बैठक में जिला प्रमुख गोपाल माली ने बबलू गुर्जर गुर्जर खेड़ा को चित्तौड़गढ़ तहसील से तहसील संयोजक मनोनीत किया।

साथ ही तहसील कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए देवराज बैरवा को गुर्जर खेड़ा से ग्राम अध्यक्ष, प्रहलाद पुर्बिया को गुर्जर खेड़ा से ग्राम उपाध्यक्ष, उदय राम बैरवा को गुर्जर खेड़ा से ग्राम सह संयोजक तथा राजेश किर को नगरी ग्राम अध्यक्ष, सुखदेव गुर्जर को धोरडिया से ग्राम अध्यक्ष और सुनील गुर्जर को धोरडिया से ग्राम उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया। साथ ही इस बैठक में युवराज गुर्जर , मुकेश किर , कैलाश गुर्जर , कन्हैया गुर्जर , सावर गुर्जर , युगल गुर्जर , प्रहलाद गुर्जर , बृजेश रेगर , कैलाश रैगर और आंवलहेड़ा से लोकेश कुमावत व उनके साथी और बोरदा से गोविंद गुर्जर भी उपस्थित रहे।

Similar News