अटल जन सेवा शिविर में विधायक कृपलानी ने की जनसुनवाई

By :  vijay
Update: 2024-12-26 12:30 GMT

चित्तौड़गढ़, । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.  अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में गुरुवार को निम्बाहेड़ा पंचायत समिति परिसर में अटल जन सेवा शिविर का आयोजन पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। विधायक कृपालनी ने जनसुनवाई शिविर के दौरान क्षेत्रवासियों की विभिन्न समस्याओं एवं प्राप्त प्रकरणों का मौके पर ही अधिकारियों निस्तारण करने के निर्देश दिये।

शिविर के आरम्भ में विधायक कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़ सहित अतिथियों ने स्व.   अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। ततपश्चात जनसुनवाई आरम्भ करते हुए क्षेत्रवासियों से प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण किया। इस दौरान राज्य एवं केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों के आवेदन पत्र भी भरवाएं गए।

अटल जन सेवा शिविर में जनसुनवाई के दौरान अपेक्षित विभागों में से कुछ विभागों के अधिकारियों के नदारद रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक कृपलानी ने दूरभाष पर जिला कलक्टर आलोक रंजन एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचौली से संज्ञान लेने को कहा। विधायक कृपलानी ने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन को राहत देने के लिए आयोजित इस अटल जन सेवा शिविर में लापरवाही बर्दाश्त योग्य नहीं है। कृपलानी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार जनहितार्थ कार्य करने के लिए कटिबद्ध है।

जनसुनवाई शिविर में पुलिस उपअधीक्षक बद्रीलाल राव, तहसीलदार गोपाल लाल जीनगर, कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर मीणा, ईओ अभिषेक शर्मा, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता पी. सी. बैरवा, बीसीएमएचओ डॉ. मंसूर खान, सीबीईओ अरविंद मूंदड़ा, सीडीपीओ दिलीप सिंह राठौड़, पंस अतिरिक्त विकास अधिकारी घनश्याम गुलगामा, सहायक विकास अधिकारी देवीलाल दशोरा, सहायक अभियंता गजेंद्र सिंह खंगारोत, पीएचईडी सहायक अभियंता राजेन्द्र सिंह चाहर, पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता कैलाश माली, डीओआईटी विष्णु बैरागी, नितिन चतुर्वेदी, अशोक जाट, राजेंद्र सिंह शक्तावत, जुगल किशोर धाकड़ सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar News