विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर निकाली गई जागरूकता रैली

Update: 2025-06-04 13:50 GMT
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर निकाली गई जागरूकता रैली
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में वंदे गंगा जल संरक्षण एवं जन अभियान का शुभारंभ 5 जून को होने जा रहा है। इसी के उपलक्ष में 4 जून को सायं 5:30 बजे राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल एवं जिला पर्यावरण समिति, चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता हेतु एक भव्य रैली का आयोजन किया गया।

यह रैली कलक्ट्रेट सर्कल से प्रारंभ होकर गोल प्याऊ सर्कल तक निकाली गई। रैली को जिला कलक्टर आलोक रंजन ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस रविंद्र मेघवाल, उप वन संरक्षण राहुल झांझरिया, विभिन्न सरकारी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों, गैर-सरकारी संगठनों, छात्रों एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रैली के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त भारत, जल संरक्षण एवं हरियाली बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण संदेश आमजन तक पहुंचाए गए। प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां, बैनर एवं पोस्टर लेकर नारे लगाते हुए पर्यावरण के प्रति सजगता का संदेश दिया।

Similar News