भगवान देवनारायण के त्रिदिवसीय मेले का समापन

Update: 2025-08-30 10:32 GMT

 चित्तौडगढ  । झंझेरिया तालाब के पास श्री देवनारायण भगवान के मंदिर परिसर कुम्भानगर में तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन श्री देवनारायण सार्वजनिक न्यास के द्वारा आयोजित किया गया। मेले के प्रथम दिन 26 अगस्त 2025 को वरिष्ठ जनों के द्वारा शुभारंभ हुआ रात्रि को रामनारायण एंड पार्टी नेवरिया वालों के द्वारा भजन संध्या का आयोजन हुआ भजन संध्या में कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई भजनों में मुख्य ऊंचा ऊंचा मंदरिया में देव जी विराजे... श्रोताओं को झुमने पर मजबूर किया।

मेले के दूसरे दिन 27 अगस्त 2025 को सुबह 9 बजे से किशन लाल रोलिया की पार्टी द्वारा गवरी का आयोजन हुआ रात्रि को मेले में मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व उनकी टीम के प्रमुखजन सुरेश झंवर, भोलाराम प्रजापत, ओम प्रकाश शर्मा, भरत जागेटिया, नवीन पटवारी, शैलेंद्र झंवर आदि थे ।रात्रि को देवराज कुरातिया एंड पार्टी के द्वारा देवनारायण बगडावत का आयोजन हुआ।

मेले के अंतिम दिन 28 अगस्त 2025 को सुबह न्यास के सदस्यों के द्वारा हवन यज्ञ हुआ व रात्रि को मुख्य अतिथि समापन पर चित्तौड़गढ़ लोकसभा सांसद चंद्र प्रकाश जोशी, व सागर सोनी के द्वारा हुआ। रात्री को भव्य सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन भैरूलाल बारेगामा एण्ड पार्टी के द्वारा अनेक भजनो की शानदार प्रस्तुती दी। जिसमें डान्सर ममता रंगीली, सुन्दर छेला, जिन्दा नागों के साथ सपेरा नृत्य व अनेक झांकियों की प्रस्तुती दी गयी। मेले मे श्री देवनारायण सार्वजनिक न्यास के संरक्षक छोटूसिंह शेखावत, नारायण गुर्जर , अध्यक्ष शंकरलाल कीर, उपाध्यक्ष रामबक्ष कीर, कोषाध्यक्ष रतनलाल कु मावत, सदस्य कजोड नायक, रमेश गुर्जर, कशंकरसिंह शेखावत, बालुराम हरिजन, शिव गुर्जर, का नालाल कीर, बाबुलाल कीर, जितेश श्रीवास्तव, गणपतसिंह पंवार, काशीराम गुर्जर रतनगुर्जर, शम्भु गुर्जर , मनोहर शर्मा सुरेन्द्र कीर, संपत सिंह शेखावत, महावीर प्रभुलाल रेगर, देवाराम कीर, मदनलाल ओड, लक्ष्मण कीर , बक्षुराम कीर, महेंद्र सिंह मेड़तिया, भरत डंग, संदीप शर्मा, पिंटू पायक, सुरेश कुमावत, रमेश चंद्र कीर, रामचंद्र गुर्जर, व समस्त करणी माता का खेड़ा, मीठा राम जी का खेडा कुम्भानगर प्रतापनगर वासियों का पूरा सहयोग रहा।

Similar News