पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निंबाहेड़ा में 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर सम्पन्न

Update: 2025-06-01 12:08 GMT
पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निंबाहेड़ा में 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर सम्पन्न
  • whatsapp icon

निम्बाहेड़ा। पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निंबाहेड़ा में रविवार को 15 दिवसीय समाजसेवा शिविर का समापन समाजसेवीका, पूर्व पार्षद, मानव सुरक्षा की प्रदेश समिति सचिव, विप्र फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष एवं विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की प्रमुख रेखारानी तिवारी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर श्रीमती तिवारी ने बच्चों को देश सेवा, मानव सेवा एवं विद्यार्थी जीवन में अनुशासित रहने के विषय पर अपना प्रभावी उद्बोधन दिया। श्रीमती तिवारी द्वारा विद्यालय में उपलब्ध भौतिक संसाधन एवं शैक्षिक कार्यों पर भी चर्चा की गई। इस 15 दीवसीय शिविर में छात्र-छात्राओं के तीन दल बनाए गए, जिसमें लगभग 145 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

टैगोर दल के 50,भगतसिंह दल 50, रानी लक्ष्मीबाई दल के 45 छात्र-छात्राओं के प्रभारी क्रमशः सुनील कुमार डूंगरवाल, सोहेल गोरी, श्रीमती मनीषा आमेटा रही। तीनों ही दलों के दल नायक बनाए गए, इन दल नायकों ने विभिन्न दल वाईज कार्य अपने नेतृत्व में पेड़ पौधों की पत्तियों का संकलन, वृक्षारोपण, विद्यालय की साफ-सफाई, विभिन्न मिट्टी एवं पत्थरों का संकलन, विद्यालय में पेड़ पौधों को प्रतिदिन पानी पिलाना, मुकपशु पक्षियों हेतु परिंदे बांधना आदि कार्य किए गए। इस 15 दीवसीय शिविर की मुख्य उपलब्धि यह रही कि प्रतिदिन छात्र छात्राओं के द्वारा भारत विकास परिषद के तत्वाधान में आयोजित रेलवे स्टेशन पर जाकर रेल यात्रियों को निशुल्क जल पिलाकर मानव सेवा का पुनीत कार्य किया गया।

इन सभी कार्यों में सहयोग हेतु विद्यालय प्रमुख अधीक्षक राजमल प्रजापत, कार्यालय के मांगीलाल कुमावत, प्रवीण कलवार, अभिषेक गिरी गोस्वामी एवं श्रीमती सुमित्रा मालवीय ने अपना सक्रिय सहयोग किया। यह जानकारी शिविर प्रभारी सुनील कुमार डूंगरवाल द्वारा दी गई।

Tags:    

Similar News