श्रीनाथजी का 19वां पाटोत्सव उत्सव एवं भागवत कथा की तैयारी पूर्ण

By :  vijay
Update: 2024-12-25 10:59 GMT

चित्तौड़गढ़ मधुबन स्थित श्रीनाथजी की हवेली में  26 दिसम्बर से आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा एवं श्रीनाथजी के 19वा पाटोत्सव की तैयारी पूर्ण कर ली गई आयोजन से जुड़े कनकलता पाराशर ने बताया कि श्रीनाथजी के पाटोत्सव की उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन होगा जिसमें भागवताचार्य पंडित जनार्दन मौड़ श्री धाम वृंदावन के द्वारा किया जाएगा जिसकी कलश यात्रा श्रीनाथ जी की हवेली से प्रातः 11:00 बजे डी.जे. एवं बैंड बाजा के साथ निकाली जाएगी जिसमें महिलाएं लाल चुनर में एवं पुरुष सफेद वस्त्रों में महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण किए रहेगी कलश यात्रा विभिन्न मार्गो से पुष्प वर्षा होते हुए श्रीनाथजी की हवेली हाथी कुंड मधुबन पर पहुंचकर कथा स्थल पर विराम होगी कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे रहेगा भक्तो को ठंड से बचाव की व्यवस्था की गई है कथा विश्राम पर प्रतिदिन भागवत की महा आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा

Similar News