निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ

By :  vijay
Update: 2024-12-25 12:29 GMT



निंबाहेड़ा  निंबाहेड़ा में हरीश आंजना एज्यूकेशन सोसायटी के तत्वाधान में एवं भ्रमणशील शल्य चिकित्सा ईकाई, राजस्थान जयपुर के चिकित्सकीय सहयोग से राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं सोसायटी के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना के सुपुत्र एवं छोटी सादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान एवं मुख्य ट्रस्टी मनोहर लाल आंजना के भतीजे स्वर्गीय हरीश आंजना, मातु  गोपी बाई आंजना,पिता  भेरू लाल आंजना तथा बहिन स्वर्गीय   कमला बाई आंजना की पुण्य स्मृति में आयोजित विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ।

हरीश आंजना एज्यूकेशन सोसायटी के सचिव जगन्नाथ सोलंकी ने बताया कि निंबाहेड़ा में यहां पेच एरिया में बुधवार को प्रातः 9:15 बजे हरीश आंजना एज्यूकेशन सोसायटी के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना एवं मनोहर लाल आंजना ने वैदिक मंत्रोचार के बीच विधि विधान के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर पूजा अर्चना में आंजना परिवार के भरत आंजना,पूरण आंजना,विक्रम आंजना,चंद्रेश आंजना, ध्रुवीन आंजना सहित समस्त सदस्यगण उपस्थित थे। शिविर को लेकर आम जन में काफी जागरूकता दिखाई दी। सुबह से ही निंबाहेड़ा व आसपास के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र एवं दूर दराज से बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष नेत्र रोगियों ने अपने परिवारजनों के साथ शिविर में पहुंचकर अपना पंजीयन करवाया और नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉक्टर राजेन्द्र खाड़िया, सिद्धेश गर्ग, पूनम गुप्ता, महेंद्र कुमार, डॉ.हरलाल एवं डॉ.राशिद से चिकित्सा परामर्श लेकर शिविर का लाभ लिया। सोलंकी ने बताया कि शिविर में गुरुवार को भी नेत्र रोगियों को चिकित्सा परामर्श देकर आवश्यक दवाईयां मुहैया करवाई जाएंगी एवं नेत्र ऑपरेशन के लिए रोगियों का चयन किया जाएगा।

भ्रमणशील शल्य चिकित्सा ईकाई जयपुर के प्रभारी डॉक्टर राजेन्द्र खाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के प्रथम दिन बुधवार को 700 से अधिक नेत्र रोगियों को चिकित्सा परामर्श दिया गया एवं निरीक्षण के पश्चात् 285 रोगियों को नेत्र सर्जरी के लिए चयनित किया गया है। शिविर के दौरान पेंशनर समाज के पदाधिकारी गण,गणमान्य जन, वरिष्ठ कांग्रेसजन,जनप्रतिनिधि गण युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई कार्यकर्ता गण सहित नगर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है। शिविर के दौरान हरीश आंजना एज्यूकेशन सोसायटी के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना ने शिविर में इलाज करवाने आए नेत्र रोगियों और उनके परिजनों से मुलाकात की।

शिविर शुभारंभ अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अमृत बंडी, नगर पालिका निंबाहेड़ा के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष गोपाल लाल आंजना, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झंवर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सम्पत लाल धाकड़, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्षा सुनीता पारख, जिला पेंशनर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रबोद्ध चंद्र शर्मा,क्रेता व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष बाबू लाल आंजना, गोपाल नरेडी, नेमीचंद चपलोत, विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं निवर्तमान पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष एवं निवर्तमान पार्षद मनोज पारख, विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं सरपंच भोपराज टांक व मनोहर सिंह मीणा, निवर्तमान पार्षद एकता सोनी, फिरदौस बी,पूर्व पार्षद शबाना खान, नीलू शर्मा, शोभाराम जाट,छोटी सादड़ी पंचायत समिति के पूर्व उप प्रधान गोविंद कुमावत,ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष घनश्याम आंजना एवं बापू लाल जाट, पेंशनर समाज के अध्यक्ष मानमल शर्मा,पूर्व पंचायत समिति सदस्य गोवर्घन आंजना,कल्लू हाजी बा,सुरेश कृपलानी, मुकेश पारख, यू एस शर्मा, बाबू खां मेव, ममता त्रिपाठी,मुन्नी देवी,सलमा खान, विंध्या देवी, रत्ना कुंवर, लक्ष्मी सोलंकी,आशा लाडना सहित बड़ी संख्या में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए आम जन एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

Similar News