क्रिसमस पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया

By :  vijay
Update: 2024-12-25 06:39 GMT


चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी)  क्रिसमस का पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया रेलवे स्टेशन के पास विजय कॉलोनी स्थित पेन्टाकोस्टल चर्च में क्रिसमस पर्व पर विशेष आयोजन हुआ । चर्च के फादर डॉक्टर जॉनी पी अब्राहम ने बताया कि क्रिसमस पर्व के ऊपर चर्च में करोल गायन का आयोजन हुआ । साथ ही सांता क्लोस मुख्य आकर्षण रहा । क्रिसमस ट्री सजाया गया तथा नाट्य प्रदर्शन में डांस का आयोजन हुआ । इस आयोजन में शहर के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया ।

इस अवसर पर फादर ने कहा कि देश प्रदेश तथा क्षेत्र में शांति सौहार्द हो इसके लिए प्रभु यीशु मसीह से विशेष प्रार्थना की गई । हर व्यक्ति प्रसन्न रहे संपन्न रहे इसके लिए प्रार्थना की गई।  हमारा देश शांतिप्रिय है तथा हमेशा सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे इसको लेकर विशेष प्रार्थना की गई।  इससे पहले क्रिसमस की पूर्व संध्या पर करोल गायन का विशेष प्रोग्राम रखा गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी तथा प्रभु यीशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला इस आयोजन में जिला कलेक्टर आलोक रंजन पूर्व विधायक सुरेंद्र से जाड़ावत सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे चर्च के फादर ने शांति का संदेश दिया।


Similar News