अडानी महाघोटाले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर राष्ट्रपति नाम सौंपा ज्ञापन

Update: 2024-08-28 10:30 GMT

चित्तौडगढ़ । भारतीय युवक कांग्रेस चित्तौड़गढ़ द्वारा जिला प्रभारी प्रदीप कुमार मीणा के निर्देश पर अडानी महाघोटाले में जेपीसी जांच कि मांग को लेकर  राष्ट्रपति  के नाम  ज्ञापन सौंपा। प्रदेश प्रवक्ता दीपक सिंह राठौड़ ने बताया कि  सुप्रीम कोर्ट ने जांच के आदेश SEBI को दिए। Hindenburg Report में SEBI की चेयरपर्सन की ही मिलीभगत उजागर हो गई है तो उनका तत्काल इस्तीफा क्यों नहीं लिया गया? चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ही केंद्र सरकार काम कर रही है। राष्ट्र के विकास, जनहित और जनकल्याण से उनका कोई सरोकार नहीं। पिछले 10 वर्षों से केंद्र सरकार घोटालेबाजों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देती आई है, लेकिन हम इस विषय पर चुप नहीं बैठेंगे।

युथ कांग्रेस चितौड़गढ़ जिला उपाध्यक्ष नितिन कुमार वर्मा ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति यह मांग है कि तत्काल SEBI की चेयरपर्सन को हटाया जाए, JPC का गठन करके इस महाघोटाले की निष्पक्ष जांच हों। इस दौरान प्रदेश सचिव युवराज श्रीमाली, पूर्व प्रदेश सचिव सुनील चौधरी, जिला महासचिव ललिता रेगर, निम्बाहेड़ा विधानसभा अध्यक्ष जसवंत आंजना, बेगूं से अर्पित सनाढ्य, चितौड़गढ़ विधानसभा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह चौहान, पूर्व एनएसयूआई प्रदेश महासचिव रामकिशन चौधरी, कपासन विधानसभा उपाध्यक्ष जोगेंद्र प्रताप सिंह, निम्बाहेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष बलवन्त जाट, निम्बाहेड़ा नगर अध्यक्ष दिग्वेंद्र प्रताप सिंह,रामेश्वर माली ,कमलेश वैष्णव , कमलेश माली , एनएसयूआई जिला प्रतिनिधि रवि जायसवाल, एनएसयूआई जिला प्रतिनिधि कन्हैया वैष्णव, अनीश अटवाल ,अजय राज सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे!

Similar News