विदेश में फंसे युवक को देश में लाने की मांग, मेनारिया समाज ने सौंपा ज्ञापन

Update: 2024-09-30 10:36 GMT

 चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी) । मेनारिया समाज ने विदेश में समाज के एक युवक को वापस देश में लाने की मांग की लेकर कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय विदेश मंत्री के नाम ज्ञापन सोपा तथा समाज के युवक को विदेश से अपने घर लाने की मांग की। उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड थाना अंतर्गत कुम्हार खेड़ी गांव का रहने वाला मुकेश मेनारिया स्विट्जरलैंड में पंकज ओसवाल नामक व्यक्ति के यहां खाना बनाने का कार्य करते थे पिछले 5, 6 वर्षों से कार्य कर रहे हैं ।  2 महीने पहले उनसे फोन पर बात हुई थी। उन्होंने बताया कि पंकज ओसवाल ने उनसे खाली चेक तथा स्टैंप भी मंगवाए थे पर उसके बाद 2 महीने से उनसे बात नहीं हो रही उनका परिवार परेशान है । उन्होंने आरोप लगाया कि उनको या तो जान से मार दिया या कहीं बंधक बना रखा है । उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में आया है कि युगांडा में उनको कैद कर रखा है । बरहाल उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में दखल देने की मांग की तथा चित्तौड़गढ़ के युवक को वापस अपने घर लाने की मांग की इसको लेकर मेनारिया समाज में प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री विदेश मंत्री व अन्य अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा।

Similar News