सरस डेयरी एमडी से मारपीट मामले में सेन समाज में आक्रोश

Update: 2024-09-30 10:39 GMT

चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी) । डेयरी एमडी सुरेश कुमार सेन के साथ की गई मारपीट को लेकर सेन समाज ने आक्रोश जताया तथा मारपीट करने वालों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार की मांग की । इसको लेकर उन्होंने कलेक्टरी पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।  उन्होंने बताया कि डेयरी के एमडी सुरेश सेन मरमी माता में व्यवस्थापकों की बैठक लेने पहुंचे वहां पर डेयरी चेयरमैन तथा उनके समर्थकों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई । उन्होंने कहा कि उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया पर कुछ व्यवस्थापक होने के चलते हुए वहां से बच के निकल गए । उन्होंने कहा कि हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

सेन समाज का कहना है कि एमडी ईमानदार व्यक्ति है तथा ईमानदारी से काम कर रहे हैं । सरकार परिवर्तन होने के बाद उन्होंने डेयरी में हो रहे भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए कई प्रयास किया । इसके चलते कई कई लोगों के नाजायक व्यवसाय बंद हो गए । इसके चलते उनको धमकी भी दी जा रही थी बरहाल सेन समाज में आक्रोश है । उन्होंने गिरफ्तारी की मांग की साथ इसको लेकर डेयरी के एमडी ने पुलिस में शिकायत भी की है। 

Similar News